Rahul Gandhi ने किया Congress के Manifesto Farmers को लेकर बड़ा विवाद | वनइंड़िया हिंदी

2019-04-02 290

Rahul Gandhi release Congress Manifesto , big Promises for Farmers Budget, The Congress on Tuesday unveiled its manifesto for the Lok Sabha elections saying that it has “enough to address everyone’s concerns” in the country and will seize narrative of “polarization” from the BJP to bring it back on the real issues of “unemployment, farmers’ distress and women’s security”.

राहुल गांधी ने किया कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों को लेकर बड़े वादे | कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। इसे जन आवाज नाम दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैनिफेस्टो में 5 प्रमुख वादे किए गए हैं। किसानों के लिए अलग बजट लाया जाएगा। साथ ही कृषि कर्ज के डिफॉल्टरों पर फौजदारी (क्रिमिनल) मामला दर्ज नहीं होगा। राहुल ने 'गरीबी पर वार, 72 हजार' का नारा भी दिया।

#Congress #LokSabhaElection #RahulGandhi #CongressManifesto

Videos similaires